नई दिल्ली, नगर संवाददाता: मानसरोवर पार्क इलाके में सड़क से ऑटो हटाने में देरी होने पर एक युवक ने घर से पिस्टल लाकर तीन राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस आरोपी शशांक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, आकिब परिवार के साथ शाहदरा के राम नगर इलाक में रहता है। उसकी बहन रहनुमा का लेडी हार्डिंग अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। परिजन बुधवार दोपहर रहनुमा को ऑटो से लेकर घर पहुंचे। रहनुमा को उसका भाई ऑटो से उतार रहा था तो गली में ही रहने वाला शशांक उर्फ शिवा ने वहां से ऑटो हटाने के लिए कहा। आकिब ने थोड़ी देर रुकने की बात कही तो शशांक भड़क गया और वह गाली-गलौज करते हुए अपने घर जाकर वहां से पिस्टल लेकर लौटा। इसके बाद आरोपी ने वहां तीन राउंड गोलियां चलाईं और फरार हो गया। आकिब के चाचा जावेद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुरुवार को आरोपी शशांक को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।