सिकंदराबाद, तेलंगाना, नगर संवाददाता: सिकंदराबाद दादरी के मध्य बने लुहारली टोल प्लाजा पर आने जाने की कम लाईनों के चलते लगने वाले भीषण जाम से यात्रियों और वाहन चालको को राहत दिलानें के लिए टोल प्लाजा पर लाईने बढ़ाने की मांग भी विधायक बिमला सोलंकी ने विधान सभा में उठाई। साथ ही उन्होने फास्ट टैग की आधुनिक मशीन भी टोल प्लाजा पर स्थापित करने की मांग शासन से की है। गौर तलब है कि कम लाईनों और फास्ट टैग की आधुनिक सुविधा ना होने के कारण टोल प्लाजा पर वाहनो की लम्बी लम्बी कतारें दोनो तरफ लग जाती है। जिससे यह टोल प्लाजा इस एनएच 91 से गुजरने वाले वाहन चालको और यात्रियों के लिए भारी सिर दर्द बना हुआ है।
टोल लाईन बढ़ाने की भी की मांग
News Publisher