जहाँगीराबाद, उत्तर प्रदेश, नगर संवाददाता: थाना अहार क्षेत्र में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब हरियाणा पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम अहार क्षेत्र में भ्रूण लिंग परीक्षण गैंग को पकड़ने के लिए पहुंची। टीम को देखते ही गैंग के सदस्यों में अफरा-तफरी मच गयी और भ्रूण परीक्षण गैंग ने अपने आप को घिरता देख भागने लगे। गांव वाले कुछ समझ पाते उससे पहले गैंग ने अपने आप को घिरता देख एक राउंड फायर भी किया। जिससे गैंग के सदस्य स्वास्थ्य विभाग व हरियाणा पुलिस की टीम को गच्छा देकर भागने में कामयाब हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची अहार थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ पहुंच अपनी सूज बुझ से गैंग के दो सदस्यो को धर दबोच लिया। पकड़े गए दोनो आरोपीयों को अहार पुलिस थाना लेकर पहुची। अहार थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया की पुछताछ के बाद उन्होने अपने साथियों के नाम बताए। पुलिस ने हरियाणा एसीएमओ डा.रोहताश यादव की तहरीर पर सोहिल, फाजिल, वली मोहम्मद, बबीता, पार्वती समेत पांच आरोपियों के खिलाफ थाना अहार में मुकदमा दर्ज किया गया है। अहार थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया की पकड़े गए गैंग के सदस्यों के नाम फाजिल चोंक बाजार बुलंदशहर और सोहिल निवासी गांव जटौला जिला पलवल हरियाणा व वली मोहम्मद नई बस्ती पाठक थाना जहांगीराबाद बताया है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इस गैंग का एक अस्पताल खुशरूपुर गांव में भी अवैध रूप से संचालित कर रखा है। जिस की जाँच की जा रही है।
लिंग परीक्षण गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
News Publisher