वाहनों पर जागरूकता स्टीगर लगाये

News Publisher  

सहारनपुर, नगर संवाददाता: मेरठ सेवा समाज संस्था द्वारा महानगर में संचालित संवाद परियोजना के अंतर्गत गत तीन दिनों से समाज में विभिन्न धर्मा, जाति और समुदायों के लोगों के बीच परस्पर एकता और भाईचारे का संदेश देने हेतु निरंतर ऑटो, रिक्शा, बस, टेंपो ई-रिक्शा आदि पर जागरूकता स्टीकर लगाए जा रहे हैं, ताकि हमारा समाज एकजुट रहकर विकास की ओर अग्रसर हो तथा लोगो में परस्पर धार्मिक, सामुदायिक और जातिगत भेदभाव कम हो और समाज में सब मिलजुलकर प्रेम व भाईचारे के साथ रहे। जागरूकता स्टिकर के लिए सभी वाहन चालकों ओर यात्रियों ने काफी सराहना की ओर इसे संस्था का एक अनूठा प्रयास बताया। अभी तक टीम द्वारा गंगोह बस स्टैंड, घण्टाघर, काशीराम कॉलोनी और स्टेशन पर वाहनों में स्टीकर लगाए गए। संवाद टीम के जिला समन्वयक अवधेश कुमार के नेतृत्व में संस्था के प्रेरक जुबेर अली, रजनी, अंकित कुमार, श्रवण कुमार निरन्तर इस कार्य में लगे हुए है। इसके साथ साथ परियोजना के अंतर्गत चिन्हित स्वयंसेवक भी भरपूर सहयोग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *