अरूणाचल प्रदेश के पारम्परिक लोक नृत्य पर झूमे छात्र

News Publisher  

ग्रेटर नोएडा, नगर संवाददाता: शारदा विश्वविद्यालय में पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के 35वें राज्य स्थापना दिवस का रविवार को आयोजन किया गया। क्योंकि विवि में काफी संख्या में अरुणाचल प्रदेश के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए वहां की स्थानीय कलाकारी, जनजातीय डांस और वहां की खासियत से अन्य प्रदेश के छात्रों को रूबरू कराया।

शारदा विवि के चांसलर पीके गुप्ता ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। विवि में पूर्वोत्तर से काफी संख्या छात्र पढ़ने आते हैं। कोशिश रहती है कि बच्चों को हम यहां घर और परिवार जैसा माहौल दे सकें। उन्होंने सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश के 35वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह राज्य अकेला ऐसा है जहां की खूबसूरती शब्दों में बयान नहीं की जा सकती है। विवि कैंपस में पूर्वोत्तर से आने वालो छात्रों को घर से दूरी की चिंता न सताए, इसलिए हमलोग बिहू, अरूणाचल के जनजाति का पारम्परिक लोक नृत्य गालो व टागिन आदि के कार्यक्रम करते रहते हैं। इसीलिए कैंपस में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

इस मौके पर अरूणाचल ग्रेनो स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष और शारदा विवि के बीएड छात्र डोदूम तारा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद अशेरा और न्यागोम एडो की टीम ने वहां के पारंपरिक डांस से समां बांध दिया। ताज टोक ने हिंदी गानों पर शानदार डांसकर जमकर तालियां बटोरीं।

नगरी और उनके ग्रुप ने निशी परंपरा डांस कर वहां की परंपराओं से रूबरू कराया। कार्यक्रम के अंत में खेडा और उसकी टीम ने अरूणाचली संगीत पर भावविभोर करने वाली प्रस्तुति से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। शारदा विवि के डायरेक्टर राजीव गुप्ता और सहायक कुलसचिव एहतशाम के मार्गदर्शन और निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *