पाली, राजस्थान, राकेश लखारा: सोमवार को बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय दुजाना में श्री बाबा हरदेवसिंह जी महाराज की 67वीं जयंती पर सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली के स्थानीय स्वयंसेवक और सेवादल सदस्यों की उपस्थिति में ग्राम दुजाना की मुख्य बहन पताशी कंवर एवं प्रधानाध्यापक चंदन कुमार गर्ग द्वारा वृक्षारोपण,वृक्षसरंक्षण एवं स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान 23 फरवरी तक जारी रहेगा। समस्त साथसंगत सेवको ने शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण एवं ट्री.गार्ड लगाकर श्रमदान किया। इस अवसर पर चंद्रप्रकाश भारद्वाज, राजेंद्र कुमार मीणा, शांतिलाल परिहार, सुरजपुरी गोस्वामी, नरेंद्र कुमार, संगीता कंवर, वर्षा कंवर आदि उपस्थित रहे।
श्री बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की जयंती पर विद्यालय में हुआ वृक्षारोपण
News Publisher