नोएडा, नगर संवाददाता: पुलिस ने शनिवार रात रायल इन्फील्ड तिराहे से 50 से अधिक फोन लूटने वाले पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट के मोबाइल खरीदने वाले दुकानदार को भी पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 21 मोबाइल फोन, 4500 रुपये, चार चाकू और दो बाइक बरामद की है।
फेज-3 थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र दीखित ने बताया कि शनिवार रात पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर रॉयल इन्फील्ड तिराहे से दो बाइक सवारों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी छिजारसी निवासी किशोर कुमार, टिन्कू, सुनील उर्फ कासिम, रितिक और ईसान उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को इनके पास से लूटे और चोरी किए गए 21 मोबाइल फोन, 4500 रुपये, चार चाकू, घटना में प्रयुक्त की जाने वाली दो बाइक बरामद की है। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों से पूछताछ करने के बाद मोबाइल की दुकान करने वाले गढ़ी चैखंडी निवासी ज्वाला कुमार को भी इनसे खरीदे गए सात मोबाइल फोन और 2000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। ये लोग मिलकर एनसीआर व थाना क्षेत्र से आए दिन आते-जाते लोगों से मोबाइल फोन छीनने की वारदात करते हैं। घटना के बाद आरोपी लूटे गए मोबाइल फोन को आरोपी दुकानदार ज्वाला को बेच देते थे।