प्रदूषण से निपटने में नाकाम है सरकार: नरेंद्र नाथ

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: केजरीवाल सरकार दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रण करने में दिल्ली की जनता से कर रही है खिलवाड़, नियंत्रण करने में है असफल। यह कहना है दिल्ली सरकार के पूर्व उर्जा एवं शिक्षा मंत्री डॉ.नरेंद्र नाथ का। डॉ.नरेंद्र नाथ कहते हैं 2020 में दिल्ली में लॉक डाउन लगने के बाद भी घातक प्रदूषण के कारण हजारों लोगों की मौत कैंसर, अस्थमा, दिल की बीमारी और स्ट्रोक के कारण हुई और राजधानी को आर्थिक व्यवस्था का नुकसान भी झेलना पड़ा। डॉ.नाथ कहते हैं दिल्ली दुनिया के प्रदूषित पांच शहरों में शामिल है, यहां पर 6 गुणा हवा खराब है, एयर इंडेक्स खतरनाक अवस्था में है। डॉ.नाथ कहते हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिये ड्रामा ना करें जैसे ष्रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफष् इसमें करोड़ो रूपये खर्च हुआ प्रदुषण कम नही हुआ। लाल बत्तियों के चैराहे पर सिर्फ और सिर्फ अपना प्रचार किया। दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के लिये सख्त कदम उठाये और दिल्ली की जनता को प्रदूषण के कारण मरने से बचाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *