नई दिल्ली, नगर संवाददाता: पांडव नगर वार्ड के मंडावली क्षेत्र में संपत्ति कर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मंडावली के निवासियों ने अपना हाउस टैक्स जमा कराया। ऊर्जा विहार शिव मंदिर मार्ग पर लगाए गए इस शिविर में निगम को चार लाख रूपए से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ। शिविर का आयोजन निगम पार्षद गोविन्द अग्रवाल द्वारा किया गया। गोविन्द अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा इस समय आम माफी योजना के अंतर्गत छूट चल रही कि कोई भी निवासी अपना कोई भी बकाया टैक्स जमा कराता है तो उससे कोई भी ब्याज अथवा जुर्माना नहीं लिया जायेगा। अग्रवाल नें बताया कोरोना महामारी के कारण हमारे बहुत से निवासी इस वर्ष अपना संपत्ति कर जमा नहीं कर पाए थे, उन सभी लोगों को सुविधा देने के लिए हम ये योजना लाएं हैं, सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर विभाग के अधिकारी नवेद उस्मानी, विजय शर्मा सहित गिरिराज चैधरी, योगेश गोला, प्रवेश चैधरी, रामसहाय तिवारी, गणेश मेहरा, नीरज पांडेय, मदन शर्मा, आर शुक्ला, रामलखन तिवारी, अजय सिराड़ी, सुनील कपूर, सचिन, वैभव सहित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
पांडव नगर में गोविन्द अग्रवाल नें लगवाया सम्पत्ति कर शिविर
News Publisher