नई दिल्ली, नगर संवाददाता: विश्वास नगर से भाजपा विधायक ओ.पी.शर्मा नें मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि राजधानी दिल्ली में इस्लामिक आतंकवाद बढ़ता जा रहा है मौजुदा घटना बेगमपुर की है जहाँ एक 17 वर्ष की नाबालिंग हिन्दु लड़की को लईक नाम के शख्श ने निकाह से मना करने पर हथोड़े से पीट – पीट कर मौत के घाट उतार दिया। शर्मा कहते हैं यह पहली घटना नही है इससे पहले मंगोलपुरी के रिन्कु को भी जय राम बोलने पर अपनी जान गवानी पड़ी थी। शर्मा कहते हैं इन घटनाओं पर आपकी तरफ से संवेदना तो एक तरफ एक छोटा सा सहानभूति भरा ट्वीटभी न आना आपकी तुष्टिकरण की नीति को दर्शाती है जिससे ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालो के हौसलो में वृद्धि होती है और दिल्ली वालों का आपको वोट देना दुखदायी होता जा रहा है इससे पहले 2020 के दिल्ली दंगो में आप की पार्टी के लोगो पर आरोप लगा। जिससे अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ गए कि दिल्ली में रहने वाला हिन्दु आज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। आपसे अपेक्षा है कि दिल्ली की 62 सीटों पर मिली जीत का आप सम्मान करते हुए दिल्ली के लोगो के साथ समान व्यवहार करते हुए तुष्टि करण की निति से बचेगें।
विधायक ओ.पी.शर्मा नें लिखा केजरीवाल को खत
News Publisher