हवा में होगा बदलाव, गलन से मिलेगी राहत

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली को रविवार के बाद से कड़ाके की ठंड से राहत मिलने का अनुमान है। हवा की दिशा में बदलाव के चलते सोमवार से दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। इस बीच, बुधवार के दिन भी दिल्ली का न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किए गए।

दिल्ली के लोगों को इस बार जनवरी के अंतिम सप्ताह में भी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी के लोगों के लिए बुधवार की सुबह भी खासी ठंडी रही। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से तीन डिग्री कम है। वहीं, अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि सामान्य से एक डिग्री कम है। राजधानी में सुबह के समय बेहद हल्की धुंध रही, जोकि कुछ ही देर में साफ हो गई। दिन चढ़ने के साथ ही धूप तेज हो गई। इसके चलते कल की तुलना में अधिकतम तापमान में करीब एक डिग्री इजाफा दर्ज किया गया है। हालांकि, बर्फीली हवाओं के चलते अगले दो दिनों के बीच दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहल जैसी स्थिति रहने के आसार जताए गए हैं। जबकि, दो दिनों बाद तापमान में थोड़ा इजाफा तो होगा लेकिन कड़ाके की ठंड बनी रहेगी।

मौसम विभाग का अनुमान है कि हवा की दिशा में बदलाव और गलनभरी बर्फीली हवाओं का प्रभाव कम होने के चलते रविवार के बाद से तापमान में इजाफा होगा। दिन भर धूप निकलने के चलते दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक पहुंचेगा और न्यूनतम तापमान सात डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं।

बेहद खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा

वहीं, दिल्ली की हवा लगातार ही बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार के दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। दिल्ली के चांदनी चैक इलाके का वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे ज्यादा 400 के अंक पर रहा, जोकि गंभीर श्रेणी से सिर्फ एक अंक कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *