सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना सदर सोनीपत की पुलिस ने सामान चोरी करने की घटना में शामिल तीन आरोपियों विक्रम पुत्र मंगत, विकास पुत्र जयभगवान निवासी दहिया कालोनी व राहुल पुत्र भूपसिंह निवासी वैस्ट रामनगर शहर सोनीपत को गिरफतार किया है।
सुरेश कुमार पुत्र सदाराम निवासी लहराड़ा ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि उक्त विक्रम, राहुल व एक नामपता नामालूम युवक ने मेरे बिजली के तार व सामान चोरी कर लिया है।
पुलिस टीम ने घटना में शामिल आरोपियों विक्रम, विकास व राहुल को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियों से चोरी किया सामान बरामद कर गिरफतार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
चोरी के सामान सहित तीन गिरफ्तार, आरोपियों को भेजा जेल
News Publisher