चोरी के सामान सहित तीन गिरफ्तार, आरोपियों को भेजा जेल

News Publisher  

सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना सदर सोनीपत की पुलिस ने सामान चोरी करने की घटना में शामिल तीन आरोपियों विक्रम पुत्र मंगत, विकास पुत्र जयभगवान निवासी दहिया कालोनी व राहुल पुत्र भूपसिंह निवासी वैस्ट रामनगर शहर सोनीपत को गिरफतार किया है।
सुरेश कुमार पुत्र सदाराम निवासी लहराड़ा ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि उक्त विक्रम, राहुल व एक नामपता नामालूम युवक ने मेरे बिजली के तार व सामान चोरी कर लिया है।
पुलिस टीम ने घटना में शामिल आरोपियों विक्रम, विकास व राहुल को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियों से चोरी किया सामान बरामद कर गिरफतार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *