सोनीपत, नगर संवाददाता: शहर में बढ़ती चोरियों के खिलाफ जिला व्यापार मण्डल के कार्यकारी शहरी प्रधान पवन तनेजा की अगुआई में सोमवार को दुकानदारों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में सारंग रोड़ मार्किट प्रधान दिनेश कुमार, अनिल बग्गा, आनन्द कौशिक, महेंद्र बत्रा, संजय सरदाना, प्रमोद पावड़िया, रामनारायण, योगेश बग्गा, मयंक बग्गा, मुकेश सरदाना शामिल रहे।
पवन तनेजा ने बताया कि पुलिस प्रशासन को पिछ्ले दिनों शहर में हुई चोरियों की सीसीटीवी फुटेज मुहैया करवाए जाने के बावजूद चोरों का सुराग लगाए जाने में पुलिस विफल रही है। सारंग रोड़ पर बग्गा इलेक्ट्रानिक्स पर बीती रात को दो चोरों ने ताँबे का कीमती सामान चोरी करने के दौरान विरोध करने पर दुकानदार पर पिस्तौल तान दी। व्यापारी भयभीत हैं और चोर भय मुक्त होकर आए दिन ताले तोड़कर चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन शीघ्र ही चोरियों का खुलासा कर व्यापारियों को राहत दिलाए।
पवन तनेजा ने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है और व्यापारियों में भय बढता जा रहा है। चोर लुटेरे बेखौफ होकर आए दिन चोरी व छीना झपटी करके व्यापारियों में दहशत का माहौल बना रहे हैं। पुलिस प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर रोक लगानी चाहिए।