सोनीपत, नगर संवाददाता: जिले के थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी की पुलिस ने रिमाण्ड अवधि के दौरान चोरी की बाईक सहित गिरफतार आरोपी सचिन उर्फ मोनी पुत्र प्रताप निवासी मलिकपुर जिला सोनीपत से आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुये चोरी की गई बाईकों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना औद्योगिक क्षेत्र बड़ी पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि एक युवक चोरी की मोटर साईकिल एचआर-42सी-6342 को लेकर इधर से आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस ने ट्रैप लगा दी। कुछ समय बाद एक युवक उक्त मोटर साईकिल पर आता देख रूकने का इशारा किया। युवक मोटर साईकिल के कागजात प्रस्तुत नही कर सका। गिरफतार आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि इस मोटर साईकिल को औद्योगिक क्षेत्र बड़ी की सीमा से चोरी करने की घटना को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।
रिमाण्ड के दौरान गिरफतार आरोपी ने बताया कि जुरासिक पार्क के सामने से पल्सर मोटरसाईकिल, पानीपत से एचएफ डिलैक्स मोटरसाईकिल, सैक्टर-3 पार्क के सामने से स्पलैन्डर मोटरसाईकिल, पुष्प गार्डन गन्नौर के सामने से एचएफ डिलैक्स मोटरसाईकिल, जीवन विहार सोनीपत से स्पलैन्डर मोटरसाईकिल चोरी करने की घटनाओं को अन्जाम दिया था। गिरफतार आरोपी से चोरी की गई सभी बाईकों को बरामद कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त गिरफतार आरोपी ने आधा दर्जन से अधिक बाईक चोरी करने की घटनाओं को अन्जाम दिया है। जिसमें दो मोटरसाईकिल सोनीपत से, एक समालखा जिला पानीपत से व चार औद्योगिक क्षेत्र बड़ी की सीमा से चोरी की गई थी। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।