नगर कौंसिल कर्मचारी व सफाई सैनिक की और से नया साल पर प्रसाद बांटा गया

News Publisher  

जगराओं, दविंदर जैन: आज नये साल के शुभारंभ पर मंगल कामना करते हुए प्रसाद बांट कर साल की शुरुआत की। जिस में नगर कौंसिल के अधिकारियों, कर्मचारियों और सफाई सैनिकों के सहयोग से प्रसाद बना कर लोगों को वितरण किया गया। कारज साधक अफसर स सुखदेव सिंह रंधावा ने खुद प्रसाद बांटा और उनके साथ नगर कौंसिल के कर्मचारियों ने भी सेवा की सफाई सैनिक और कौसलर भी नया साल के इस शुभ अवसर पर सहयोग देते नजर आए, क्यों कि बीते साल करोना महामारी से गुजर गया तो भगवान से प्रार्थना की गई कि यह साल अच्छा बीते। इस मौके पर सफाई सैनिक प्रधान अरुण गिल, क्लर्क हरीश कुमार साबका कौसलंर वरिन्द्र पाल सिंह पाली के साथ मिलकर प्रसाद बांट ने की सुरुआत की गई। जगराओं नगर कौंसिल के सभी सदस्यों और सफाई सैनिकों के इलावा सुतनतर गिल, प्रदीप कुमार, अनुप कुमार, पिरथीपाल, बलवीर गिल, राज कुमार और सभी, सफाई स्टाफ हाजिर थे।

प्रसाद बांटा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *