जगराओं, दविंदर जैन: तेरापंथ युवक परिषद जगराओं पंजाब द्वारा तेरापंथ भवन में जैन समाइक फैसटीवल आयोजित किया गया। जिस में लगभग 75 के करीब समाइक की गई, समाइक केश शुरू में लक्ष्य है ऊंचा हमारा के गायन से हुई, नमस्कार महामंत्र से पुरा हाल गुंज उठा, उसके बाद ही श्री तिलक राज जैन द्वारा समाइक की जानकारी दी। इस मौके पर तेरापंथ युवक परिषद जगराओं, तेरापंथ सभा महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल, ज्ञनमंडल सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर श्री नवनीत गुप्ता, विनोद जी जगदीप जी, ललित जी, भैवव जैन आदि मौजूद थे कार्यक्रम में शामिल सभी को नाश्ता करवाया गया।
तेरापंथ युवक परिषद की और से समाईक फैसटीवल आयोजित किया गया
News Publisher