जगराओं, दविंदर जैन: आज यहां जगराओं के गांव डला में किसान आंदोलन का समर्थन कर सात दिन बाद वापस गांव डला पहुंच कर साबका चैयरमेन चंद सिंह डला ने कहा कि दिल्ली किसान आंदोलन में बैठे किसान अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं इसलिए उन्हें ठंड में भी पूरी गर्म जोशी है पर केंद्र सरकार का रवैया ठीक नहीं है जिससे किसानों के उत्साह में वृद्धि होती है चाहे सरकार द्वारा काले कानून में संशोधन करने का प्रयास कर रही है पर केंद्र सरकार पर किसानों ने बिलों को रद्द कर ने का दबाव बना रखा है, स डला ने कहा कि जल्द ही कोई अच्छा फैसला आऐ तो किसान अपने घरों को खुशी खुशी लोट कर आएंगे। इस मौके पर कुलविंदर सिंह डला, सुखदेव सिंह डला, सरपंच बचितर सिंह, हरदीप सिंह, जगजीत सिंह, कमिकर सिंह बाबा दर्शन सिंह, मैंबर परिवार सिंह, जगतार सिंह, बलजीत सिंह, जगदीप सिंह, सुखजीत सिंह, परगट सिंह, गिआनी अमर सिंह, गुरमीत सिंह आदि मौजूद थे।
दिल्ली किसान आंदोलन को समर्थन दे कर आऐ चंद सिंह डला
News Publisher