जगराओं, दविंदर जैन: किसान आंदोलन के हक़ में हर तरफ से समर्थन हो रहा है। चाहे तो आम व्यक्ति हों या फिर कोई नेता या टीचर हो जाे पुलिस कर्मी देश या फिर विदेश, पर केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जगराओं के साबका केबिनेट मंत्री मलकीत सिंह दाखा ने अपने साथीयों के साथ किसानों को समर्थन देने के लिए दिल्ली कुच कर दिया है, आज यहां जगराओं में उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार को किसानों की जायज मांगों पर जल्द विचार करके कोई भी हल निकालने के लिए प्रयत्न करना चाहिए, तभी किसान वापस घरों को लौट कर आएंगे। खेती विरोधी बिल को वापस ले कर किसान को पूरा हक मिल सकें इस मौके पर उनके साथ काका ग्रेवाल चैयरमेन मार्केट कमेटी, राज भारतवाज, गुरमेल सिंह, मास्टर हरदीप जसी, साजन मल्होत्रा, जगतार सिंह जगी, और भी बहुत से साथी हाजिर थे।
किसान आंदोलन के हक़ में मलकीत सिंह दाखा द्वारा दिल्ली कुच
News Publisher