नई दिल्ली, नगर संवाददाता: शाहदरा की गीता कॉलोनी में हत्या का केस वापस नहीं लेने पर एक बुजुर्ग दंपति को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित बुजुर्ग महिला की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने तीन के खिलाफ केस दर्ज किया।
पीड़िता 62 वर्षीय गंगा देवी पति धनपाल के साथ गीता कॉलोनी के रानी गार्डन में रहती हैं। धनपाल पैरालाइसेस से पीड़ित हैं। गंगा देवी के अनुसार, परिवार में बेटा संजय ही कमाने वाला था, लेकिन इस साल 15 जुलाई को जसप्रीत उर्फ बिन्नी नाम के युवक ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मुठभेड़ के बाद बिन्नी को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद से वह जेल में बंद है।
गंगा देवी का आरोप है कि बिन्नी के घर की मंजीत और उसके दोनों बेटे विक्की व बंटी लगातार केस वापस लेने के का दबाव बना रहे हैं। केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी है। गंगा देवी ने मंगलवार को गीता कॉलोनी थाने में मामले की शिकायत दी। पुलिस विक्की, उसके भाई बंटी और मां मंजीत के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।