नई दिल्ली, नगर संवाददाता: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना पुलिस ने दो लाख के गहने के बदले ज्वेलर को फर्जी चेक देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 5 दिसंबर को चेक दिया था जो बाद में बाउंस हो गया था। आरोपी ने मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की मदद से आरोपी 32 वर्षीय लियाकत को दबोचा। बिजनौर के रहने वाले आरोपी के पास से सभी गहने बरामद कर लिए गए हैं।
डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि विकास सोने ने वेलकम थाने में एक शिकायत दी थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर को एक युवक उनकी दुकान पर आया और गहने खरीदने की बात कही। इस दौरान उसने तीन लाख रुपये का चेक दिया और कहा कि जब चेक क्लियर हो जाएगा, तभी गहने ले जाएगा। बातचीत के दौरान आरोपी ने विकास को झांसे में ले लिया। कुछ देर बाद उसने कहा कि वह पत्नी के लिए अभी कुछ गहने खरीदना चाहता है, जिसका भुगतान वह तुरंत कर देगा। वह करीब दो लाख रुपये के गहने पत्नी को दिखाने के लिए लेकर गया। जब देर तक नहीं लौटा तो विकास ने उसे फोन किया लेकिन नंबर बंद था। वहीं उसका चेक भी बाउंस हो गया। विकास ने वेलकम थाने में शिकायत दी। आरोपी लियाकत पर पहले भी एक मामला दर्ज है।