एम्स व बड़े अस्पतालों में डॉक्टरों की सर्दी की छुट्टियां रद

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: कोरोना के मद्देनजर एम्स, सफदरजंग व आरएमएल अस्पताल में डॉक्टरों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। इस वजह से इस बार मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों के शैक्षणिक कैडर के डॉक्टरों को सर्दी की छुट्टी नहीं मिलेगी। इस बाबत एम्स व केंद्र सरकार के अस्पतालों में आदेश जारी कर दिया गया है। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) से जुड़े लोकनायक व अन्य अस्पतालों में अभी इस पर आदेश जारी नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि एमएएमसी प्रशासन बुधवार को डॉक्टरों के अवकाश के मामले पर आदेश जारी कर सकता है।

दरअसल, मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों में हर साल गर्मी व सर्दी में छुट्टियां होती हैं। क्लीनिकल कैडर के डॉक्टरों को यह सुविधा नहीं मिलती है। कोरोना के कारण इस साल गर्मी की छुट्टियां रद रहीं। इसलिए शैक्षणिक कैडर के डॉक्टरों को भी गर्मी में अवकाश नहीं मिला था। दो चरणों में डॉक्टरों को छुट्टी मिलती रही है। पहले 50 फीसद डॉक्टर अवकाश पर रहते हैं और जब वे ड्यूटी पर लौटते हैं तब अन्य 50 फीसद डॉक्टरों को छुट्टी मिलती है। चार दिसंबर को एम्स प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा है कि इस बार सर्दी में डॉक्टरों को छुट्टी नहीं मिलेगी। सफदरजंग अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि इस बाबत आदेश केंद्र के अन्य बड़े अस्पतालों में भी जारी हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *