शिवालिक मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन ही बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से गुरुपूर्व मनाया

News Publisher  

जगराओं, दविन्दर जैन: शिवालिक मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन ही बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से श्री गुरु नानक देव जी का 551 आगमन पर मनाया। संसार भर में चल रही महामारी करोना वायरस के कारण शिवालिक मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने अपने घरों में रहकर सिक्खों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 551वां जन्मदिवस बहुत श्रद्धा और धूमधाम से मनाया। बच्चों ने अपने घरों में ही अपनी अध्यापिका के दिए निर्देशों के अनुसार श्री गुरु नानक देव जी के जीवन से संबंधित साखी, कविश्री, शब्द, भाषण तथा कविताएं तैयार की। बच्चों ने ऑडियो और वीडियो बनाकर अपनी-अपनी कक्षा के अध्यापकों को भेजे । इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल मैडम श्रीमती नीलम शर्मा जी ने अपने ऑनलाइन संदेश में बच्चों को श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं अनुसार चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को सदा सच बोलने, कर्म करने, नाम जपने और बांट कर खाने का संदेश दिया।

WhatsApp Image 2020-12-01 at 6.13.14 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *