कूड़ा डंप उठा कर खाली हुई जगह पर पार्क बनेगा

News Publisher  

जगराओं, दविंदर जैन: यहां के स्थानीय भद्रकाली मंदिर के पास वर्षो से पढ़े कुडे के डंप को हटा कर उसकी जगह एक सुंदर पार्क का निर्माण करने के लिए जगराओं की नगर कोसल ने इस के लिए एक फंड जारी किया है जो कि लगभग 47 लाख रूपए है। जिसकी जानकारी चैयरमेन जिला प्लानिंग बोर्ड स, मलकीत सिंह दाखा द्वारा दी गई है। आज़ यहां उनके द्वारा इस का शिलान्यास भी किया गया। इस मौके पर उनके साथ साथ एस उ सुखदीप सिंह, रविन्द्र कुमार सभरवाल फीना प्रधान ब्लाक कांग्रेस कमेटी, काका ग्रेवाल चैयरमेन मार्केट कमेटी, काला कल्याण, करमजीत कैंथ, सुखदेव सिंह सैबी, साजन मल्होत्रा सतनदरजीत सिंह ततला, कुलदीप सिंह कैले, वनटू, गोपाल शर्मा, पाराशर देव शर्मा, प्रवीण कुमार राणा लंहगा वाले, वोवी कपुर, विक्रम जसी, प्रिंस मलिक, मणी गर्ग, भजन सिंह बल्ली, बचितर सिंह चिंता, पंडित अमरजीत, संजीव चोपड़ा आदि उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2020-12-04 at 6.15.39 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *