जगराओं, दविंदर जैन: डी.ए.वी सैंटनरी पब्लिक स्कूल, जगराओं में पंजाब सरकार के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों अनुसार करोना टेस्ट करवाया गया। इस अवसर पर डॉक्टर प्रदीप महिंद्रा (एस.एम.ओ) सिविल अस्पताल जगराओं, डॉ० सगीना गर्ग नोडल ऑफिसर सेंपलिंग व डेंटिस्ट विभाग, डॉ० अमनप्रीत सिंह, श्रीमती बलदीप कौर, श्रीमती गुरविंदर कौर, श्रीमती बलजीत कौर की टीम ने स्कूल स्टाफ के करोना टेस्ट किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री बृजमोहन बब्बर जी ने पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों पर प्रकाश डालते हुए सारे स्टाफ को करुणा के महत्व के बारे में समझाया डॉक्टर प्रदीप महिंद्रा और डॉक्टर सगीना गर्ग ने समूह स्टाफ को करुणा बीमारी के लक्षण और इससे बचने के उपाय के बारे में विस्तार पूर्वक समझाते हुए कहा कि इस शीत ऋतु मैं थोड़ा परहेज करने की जरूरत है करो ना बीमारी के हाल के लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और इस बीमारी के इलाज के लिए बिना डरे सरकारी अस्पताल में आप आ सकते हैं डॉक्टर साहब ने जरूरी सप्लीमेंट्स भी भेजने की बात की प्रिंसिपल धान आचार्य श्री बृजमोहन बब्बर जी ने आई पूरी डॉक्टर की टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।
डी.ए.वी पब्लिक स्कूल में करोना टैस्ट करवाये
News Publisher