गाजियाबाद, नगर संवाददाता: लालकुआं से यूपी बॉर्डर तक ऑटो लेकर जाने पर चालकों से 20 रुपये प्रति चक्कर की वसूली का आरोप है। पर्ची पर गाजियाबाद नगर निगम लिखा होता है, अगर कोई ऑटो चालक पर्ची काटने से इन्कार करता है तो उससे अभद्रता की जाती है। आरोप है कि सीमा पुलिस चैकी के पास जिस स्थान पर पार्किंग की पर्ची काटी जा रही है, वहां पार्कि ग है ही नहीं। ऑटो चालकों ने चेतावनी दी है कि अगर वसूली नहीं रोकी गई तो वे हड़ताल करेंगे। आटो चालक शकील ने बताया कि यूपी बॉर्डर के पास पर्ची काटी जा रही है। सोमवार को उनके ऑटो की पर्ची काट दी गई, जिसमें तारीख 26 दिसंबर लिखी गई।
ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष दिलशाद अहमद ने इस मामले में 18 नवंबर को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय और नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर से शिकायत की थी। आरोप है कि पार्किंग के नाम पर ऑटो चालकों से रुपये लिए जा रहे हैं, जबकि प्रति वर्ष ऑटो चालक 720 रुपये नगर निगम को पार्किंग की सुविधा मुहैया कराने के लिए देते हैं। आरोप है कि शिकायत के बाद भी वसूली जारी है। मामले की दोबारा शिकायत की गई है। शिकायत मिली है। जांच करवाई जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।