नई दिल्ली, नगर संवाददाता: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार सत्ता के नशे में इतनी मदमस्त हो चुकी है कि उनके लिए सुप्रीम कोर्ट का निर्देश भी मायने नहीं रखता है। इसलिए कोर्ट द्वारा कोरोना हो या प्रदूषण से निपटने में नाकामी के कारण 5 बार फटकार लगने पर भी दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आया।
आदेश गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली की स्वास्थ सुविधा को मजबूत बनाने के लिए हस्तक्षेप किया, लेकिन दिल्ली सरकार काम करने के नाम पर जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आज दिल्लीवासी परेशान हो ही रहे हैं। उन्होंने कहा कि मार्च से कोरोना महामारी फैली है अब नवंबर भी खत्म होने को है। लेकिन दिल्ली सरकार ने न तो ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की, न ही आईसीयू बेड बढ़ाए।