तेज रफ्तार कार सफदरजंग मकबरे के गेट से टकराई

News Publisher  

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: नई दिल्ली में सोमवार तड़के लोधी रोड की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार सफदरजंग मकबरे के मुख्य गेट और पत्थर के नोटिस बोर्ड से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि पत्थर का नोटिस बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची तुगलक रोड थाना पुलिस ने घायल गाड़ी चालक को आरएमएल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार चालक के नशे में होने की बात कही जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ने बताया कि 32 वर्षीय विजय परिवार के साथ डीडीए फ्लैट रामपुर दिल्ली में रहता है। सोमवार तड़के 3 बजे के करीब वह अपनी गाड़ी से घर की ओर जा रहा था। सफदरजंग मकबरे के पास तेज रफ्तार से चल रही गाड़ी का नियंत्रण उनसे छूट गया और गाड़ी मकबरे के मुख्य दरवाजे से जा टकराई। गाड़ी इतने पर ही नहीं रुकी और गेट से टकराने के बाद वहां मौजूद पत्थर के नोटिस बोर्ड से जा टकराई, जिससे नोटिस बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के चलते चालक उसमें फंस गया। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची तुगलक रोड थाना पुलिस ने चालक को गाड़ी से निकाल कर आरएमएल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में किसी अन्य के घायल होने की सूचना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *