गाजियाबाद, नगर संवाददाता: अटौर नंगला में रहने वाले एक व्यक्ति को जालसाजों ने लिंक भेज कर 47 हजार की ठगी को अंजाम दिया है। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित सचिन कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई है। सचिन ने बताया कि 20 नवंबर को भाई तरूण के पास किसी अंजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को उनका फुफा बताया और कहा कि एक ऑनलाइन पेमेंट को फोन पे से करना है लेकिन उन्हें दिक्कत आ रही है। चूंकि आरोपी की आवाज बिल्कुल उसके फूफा के आवाज से मिल रही थी, इसलिए वह झांसे में आ गए और आरोपी के भेजे लिंक पर क्लिक कर दिया। इससे उनके खाते से 20 हजार रुपये निकल गए। उन्होंने जब इस बारे में आरोपी से बात की तो उसने गलती मानते हुए इस पैसे की वापसी के लिए दोबारा लिंक भेजा। लेकिन इस बार उनके खाते से 27 हजार और कट गए। इसके बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया।
लिंक भेजकर युवक से 47 हजार की ठगी
News Publisher