जगराओं, रमन जैन: आज स्थानीय गुरुद्वारा दशमेश नगर में उक्त संस्था द्वारा 25स बुजुर्गों को महीनावार पैंशन देकर उनका होसला बढाया संस्था के प्रधान कैप्टन नरेश वर्मा जी ने जानकारी दी कि गुरु नानक सहारा सोसायटी एवं स्वर्गीय संसार चंद वर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से यह 133वां समारोह है जिसमें बुजुर्गों को महीनावार पैंशन स्वर्गीय राजिंदर पाल सिंह चाहल(एडवोकेट) जी की धर्म पत्नी दविन्द्र कौर जी ने अपने पति के 80वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में परिवार के सहयोग से उक्त संस्था के चेयरमैन गुरमेल सिंह ढिल्लों यु के की अगुवाई में प्रधान कैप्टन नरेश वर्मा की अध्यक्षता में पांच. पांच सौ रुपये एवं गिफ्ट सभी बुजुर्गों को दिए गए। इस अवसर पर अमरोज सिंह चाहल एडवोकेट, पवनदीप कौर चाहल भूतपूर्व प्रिंसीपल, वख्शिन्द्र सिंह चाहल, हरप्रीत कौर, चौधरी वलविन्द्र सिंह रिटायरड हैडमास्टर, जोरावर सिंह, नवीन गुप्ता प्रधान आर के हाई स्कूल, रमन जैन, डाॅ राकेश भारद्वाज, पंकज गुप्ता, समाज सेवी मैडम कंचन गुप्ता एवं वार एसोसिएशन के मैबर मौजूद थे। आए हुए सभी बुजुर्गों को एवं मेहमानों को परिवार की ओर से दुपहिर का भोजन भी करवाया गया। अंत सभी मेहमानों का सहयोग देने के लिए एडवोकेट नवीन गुप्ता जी द्वारा धन्यवाद किया गया।
गुरू नानक सहारा सोसायटी द्वारा दी गई महीनावार पैंशन
News Publisher