जोधपुर, भरत कुमार: शारदीय नवरात्रि की शुभ अवसर पर रांकावत शिक्षण संस्थान एवं छात्रावास, जोधपुर परिसर में आज पौधा रोपण किया गया जिसमे पारिजात एवं गुलाब का पौधा लगवाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय रांकावत महासभा अध्यक्ष मुकेश व्यास, व भरत कुमार राजमणी पंच सांगरिया पंचायत से और अजयवर्धन आचार्य रीजनल डायरेक्टर ईग्नू जोधपुर, प्रदीप शर्मा, दिनेश जोशी, किशन कल्ला संभागीय आयुक्त कार्यालय जोधपुर, व छात्रावास महामंत्री देव दास रांकावत ओर उनके सहयोगी, शुभम् शर्मा, परमानन्द चांदोरा, ने भी गुलाब व पारिजात के पौधे लगाये व पौधों की महत्वता की जानकारी उपलब्ध करवाई।
जोधपुर छात्रावास् में पौधरोपण किया गया
News Publisher