सांझ केन्द्र कमेटी मेंबरों ने नए आये एस एस पी साहब से की मुलाकात

News Publisher  

जगराओं, रमन जैन: लुधियाना देहात में आए हुए नए एस एस पी सरदार चरणजीत सिंह सौहल आई पी एस से स्थानीय सब-डिविजनल के पंजाब पुलिस की सांझ केन्द्र कमेटी के मेंबरों ने मुलाकात कर शहर में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी सांझा की जिसमें उन्होंने कहा कि जल्द ही ट्रैफिक में आ रही समस्या के लिए एक उचअधिकारी की ड्यूटी लगा दी जाएगी।इस मौके पर कैप्टन नरेश वर्मा, जतिन्द्र बांसल, दविन्द्र जैन, रमन जैन, एस-एस गांधी, सुदर्शन शर्मा, कमल कक्कड एवं टोनी वर्मा आदि मैंवर हाजिर थे।

एस एस पी साहब से की मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *