दुजाना में शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त कार्य पुस्तिकाएं अभिभावकों को वितरित की

News Publisher  

पाली, राकेश लखारा: गुरुवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय दुजाना में शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त कार्य पुस्तिकाएं स्कूल में उपस्थित प्रभुराम मीणा, देवाराम बावरी, पुसाराम बावरी, भंवरी प्रजापत, नर्मदा प्रजापत व भूराराम देवासी सहित अभिभावकों को पुस्तिकाएं वितरित की गई। जिसमें अभिभावकों को कार्य पुस्तिका सरलीकरण, कार्य पत्रक भरने संबंधित जानकारी दी गई। उक्त कार्य पुस्तिकाएं विद्यार्थियों के लिए विशेष उपयोगी व महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। वही विद्यालय परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र न. 3 पर चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत एएनएस उषा रानी ने 1 वर्ष से 19 वर्ष तक बच्चो के शारिरिक विकास के लिए गुरुवार को कोविड19 की पालना करते हुए एल्बेंडाजोल की दवा कृमिक नाशक डी वारमिग की गोलियां खिलाई गई। इस कार्यक्रम के अवसर पर राजेन्द्र मीणा, वीणा परिहार, शांतिलाल, मनोहरलाल, सुरजपुरी, नरेंद्र देवासी, अंजना प्रजापत, लोगी देवासी, अमिया देवासी, अमिया मीणा सहित उपस्थित थे।

पुस्तिकाएं अभिभावकों को वितरित की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *