रांची, नगर संवाददाता: रांची के डेली मार्केट स्थित चर्च रोड में दिनदहाड़े सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर एक युवक को घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार लोअर बाजार थाना क्षेत्र के काली स्थान के समीप रहने वाले सुमन साव के हाथ में गोली लगी थी। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गोली निकाल दी। उसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया हैं। उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि सुमन अपने घर का समान लाने जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और फायरिंग कर सुमन को घायल कर दिया। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डेली मार्केट और लोअर बाजार थाना की पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही थी। घायल सुमन साव ने पुलिस को बताया कि नेयाज अंसारी से उसका पुराना दुश्मनी है। सुमन ने आशंका जतायी है कि फायरिंग उसी ने करवाई है। हालांकि नेयाज अंसारी फिलहाल जेल में बंद हैं। थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि युवक को किसने और क्यों गोली मारी है। इस संबंध में जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। घायल युवक खतरे से बाहर है।
दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली
News Publisher