जोधपुर, आकाश जोशी: अखिल राजस्थान आयुर्वेद बीएससी नर्सेज के प्रदेश अध्यक्ष विशन गुर्जर एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कविंद्र महेश्वर एवं समस्त कार्यकारिणी के मेंबर ने और समस्त बीएससी नर्सिंग की ओर से आज प्रिंसिपल महोदय साहब से मिलकर बीएससी नर्सिंग को यूजीसी से मान्यता मिलने एवं साढे 550 पदों पर पदों भर्ती में सम्मिलित करने हेतु निवेदन किया डीन श्री राजेश जी भारद्वाज एवं रजिस्टरार ने सभी छात्रों का सम्मान करने पर आभार प्रकट किया और साथ ही उन्होंने कहा कि हमे ख़ुशी है कि छात्र हित मैं यू जी सी की मान्यता मिल गई समय समय पर छात्रों के साथ मिलकर डीन श्री भरद्वाज संघर्ष करते रहे और सँघर्ष के फलस्वरूप यूजीसी की सफलता प्राप्त हो गयी राजेश भरद्वाज समय समय पर छात्रों के हित के लिए आगे आते रहते है और छात्रों के हक के लिए लड़ते रहते है।
यू जी सी से मान्यता मिलने पर जताया आभार
News Publisher