जोधपुर/राजस्थान, दिनेश राजपुरोहित : विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर आए दिन किसानों का धरना प्रदर्शन देखा जाता है। बावड़ी क्षेत्र के खेड़ापा कस्बे में स्थित विद्युत घर पर आज दोपहर से लेकर अभी तक किसान धरने पर बैठे हुए हैं। ज्ञात जानकारी के अनुसार लवेरा खुर्द क्षेत्र में घरेलू विद्युत की समस्याओं का निस्तारण नहीं होने तथा विद्युत विच्छेद की समस्या अत्यधिक बढ़ जाने से किसानों में भारी रोष व्याप्त है। धरने पर बैठे किसानों ने प्रेस मीडिया की वार्ता में बताया कि हमें सरकार द्वारा 24 घंटे विधुत दी जाती है। तो विद्युत विभाग द्वारा 14 से 15 घंटे ही विद्युत की आपूर्ति क्यों की जा रही है। लवेरा खुर्द ग्राम में घरेलू विद्युत 24 घंटे पूरी दी जाए। किसानों के साथ युवाओं ने बताया कि अभी दसवीं एवम बारहवीं बोर्ड क्लास के एग्जाम शुरू होने वाले हैं। इसके साथ ही रात्रि में लाइट नहीं मिलने के कारण पढ़ाई में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। किसान आज दोपहर 12ः00 बजे से लेकर अभी रात्रि के 8र:00 बजे तक धरने पर बैठे हुए नजर आए किसानों ने बताया कि जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होता हमारा यह धरना अनिश्चितकालीन रहेगा। धरने को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत भी करवाया गया लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई समाधान नहीं निकला है।
घरेलू विधुत समस्या को लेकर किसान धरने पर बैठे
News Publisher