जालौर/राजस्थान, रतन लाल : मांडवला गांव में सोहनलाल जी गर्ग ने सरपच पद हेतु गांव के पुरे ग्रामीण लोगों को सही काम एव पूरा सहयोग देने का आश्वासन देते हुए गांव वालों की उपस्थिति से शुभ मूहर्त पर बैठने का निर्यण लिया गया और गांव के ठाकुर साहब एंव समस्त ग्रामीणों एंव समस्त वार्डपंच, उपसरपंच की उपस्थिति में सोहन लाल जी गर्ग ने सरपंच पद ग्रहण किया और हर समय गांव के विकास करने के लिए अपना समय निकालकर उपस्थित रहने की कामना की