बावड़ी कस्बा बना चोरों का अड्डा, दिनदहाड़े सोना चुराया

News Publisher  

जोधपुर/राजस्थान, दिनेश राजपुरोहित : बावडी कस्बे में आए दिन बड़ी से बड़ी चोरियों की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। चोरों के हौसले अभी तक किसी तरह से पस्त नजर नहीं आ रहे हैं। बावडी कस्बे में 3 माह में यह तकरीबन पांचवीं सबसे बड़ी चोरी मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार बावडी कस्बे में आज दोपहर को शादी में आ रहे महिला यात्रियों के बैग में रखे सोने को मौका देख कर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया। शादी में आए महिला यात्री जोधपुर से बावडी बस स्टैंड पर रुके थे। और अपने गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। तब तक उनका शादी का सामान और बैग में रख सोना उनके नजर के सामने चारपाई पर ही रखा था। जैसे ही वह अपने सामान को अपने गाड़ी में रखने लगे। लेकिन तब तक अज्ञात चोरों ने उसी चारपाई पर रखा सोने से भरा हुआ बैग दिनदहाड़े आंखों में धूल झोंकने हुए वहां से उठा लिया गया। प्राथी खिवसिंह पुत्र शेर सिंह निवासी भटनोखा पुलिस थाना भावण्डा ने पुलिस थाना खेड़ापा में मुकदमा दर्ज करवाकर के बताया कि मेरी बच्ची एवम बच्चे जोधपुर से बावड़ी के लिए बस से नीचे उतरे थे। तथा अपने रिश्तेदारों से फोन पे बात करने लगें तब तक चारपाई पे रखे हैंडबैग में रखा सोना अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। इस सम्बंध में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन अभी तक चोरों का पता नही चल पाया। सोने के आभूषण में कान के झुमके, सोने की चेने, अंगूठियां, मंगलसूत्र, रखड़ी सेट, शीशफूल, दो बाजू, दो बगड़ी, हथफूल के बने गहने लगभग 15 तोले के आस पास थे।

बावड़ी कस्बा बना चोरों का अड्डा, दिनदहाड़े सोना चुराया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *