राजस्थान/पाली, श्रवन सिंह राजपुरोहित : यूथ गेम्स राष्ट्रीय चैंपियनशिम में निमाज गांव पाली की अन्नू सोनी पुत्री श्री गोपाल सोनी ने गोल्ड, सिल्वर कास्य पदक जीते है। जयपुर में आयोजित इस टूर्नामेंट में देशभर के अलग-अलग हिस्से से अलग-अलग गेम्स के 400 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जैतारण तहसील के निमाज निवासी अन्नू सोनी ने गोल्ड मेडल जीकर राष्ट्रीय स्तर पर पाली जिले का गौरव बढ़ाया है। यूथ गेम्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2020 का आयोजन राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में हुआ। इस बहादुर बेटी ने केवल एक ही पदक नहीं बल्कि एक साथ तीन पदक हासिल कर अपने जिले का गौरव बढाया। जिसमें तश्तरी फेंक में गोल्ड, गोला फेंक में सिल्वर व कुश्ती में कास्य पदक जीता।
यह दंबग बेटी अपनी जीत का सारा श्रेय अपने परिवार, समस्त ग्रामवासी और अपने अध्यापक गण को देती है। प्रतिनिधित्व करेंगी। मार्च में यूथ चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
पाली की बहादुर बेटी अन्नू सोनी ने एक साथ 3 पदक जीते
News Publisher