पाली/राजस्थान, राकेश लखारा : ग्राम पंचायत दुजाना के नव निर्वाचित कंकु देवी मीणा ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। सरपंच कंकू देवी मीणा ने कहा कि गांव के विकास मे कोई कमी नही रखी जायेगी। बिना भेदभाव के सभी के सहयोग से गांव के विकास कार्य प्राथमिकता से किये जायेंगे। इस दौरान पूर्व सरपंच नागेश देवासी सहित सभी वार्डपंच मौजूद रहे।
दुजाना सरपंच ने संभाला पदभार
News Publisher