राजस्थान/जोधपुर, आकाश जोशी : जोधपुर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में 90प्रतिशत मतदान हुआ जिसमे कवींद्र कुमार और शिवरत्न पारीक की टक्कर बरा बर थी दोनों ही छात्र प्रतिनधि के पद पर आमने सामने थे और चुनाव इतनी शांति से हुए और दोनों मैं किसी भी प्रकार का मत भेद नही देखा गया दोनों ही अपने अपने समर्थकों के साथ बरा बर जुड़े थे और आखिर दोनों की बहुत दिन की कड़ी मेहनत के बाद नतीजा दोनों में से एक पक्ष को बहुत खुश कर देने वाला था शिवरत्न पारीक की 7वोटो से जीत हुई कवींद्र कुमार ने जीत की बधाई दी चुनाव बहुत टक्कर का देखा गया पक्ष विपक्ष को समझना मुशिकल था आखिरी वोट श्रेयांशी पारीक का था उनकी वोट करने की इच्छा थी और मतदान केंद्र बन्द होने वाला था कम समय में भी मतदान करने की रुचि देखने को मिली शिवरत्न बहुत खुश है अब छात्र छात्राओं के हित मैं कार्य करेंगे।
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में चुनावी जीत
News Publisher