राजस्थान/पाली, विजय वैष्णव: रांकावत समाज के होनहार प्रतिभाओं ने कल छात्रसंघ चुनाव में जीत कर समाज का नाम रोशन किया। समाज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री विजय वैष्णव ने जानकारी देकर बताया कि चुनाव में उदित स्वामी जोधपुर सीआर विधि संकाय, खुशबू रांकावत मोगड़ा जोधपुर महासचिव, सीमा स्वामी बीकानेर सयुक्त सचिव, ममता स्वामी बीकानेर महासचिव पद पर निर्वाचित हुए है। रांकावत समाज मे प्रथम बार चार प्रतिभाओं का छात्रसंघ चुनाव ने जीतने का इतिहास बना है। इनके जीतने पर रांकावत समाज मे हर्ष की लहर है। अखिल भरतीय रांकावत ब्राह्मण सभा दिल्ली व सभी क्षेत्रीय संस्थाओ के अध्यक्ष व पदाधिकारियों व समाज बन्धुओ की ओर से इन्हें बधाइयां दी गयी।
रांकावत समाज की प्रतिभाओं ने छात्रसंघ चुनाव में बाजी मारी
News Publisher