पंजाब/लुधियाना, रमन जैन: गुरू नानक सहारा सोसायटी की तरफ से स्वर्गीय संसार चंद वर्मा जी की याद में 114वां पेन्शन समारोह आज स्थानीय तनेजा अस्पताल में मनाया गया जिस मे 24 वुजुरगों को डॉ टी एस तनेजा ने अपने स्वर्गीय दादा सोहन सिंह एवं दादी स्वर्गीय करतार कोर की याद में पेन्शन देकर वुजुरगों का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मेहरबान सिंह तनेजा मैडम हरमीत कोर तनेजा वच्चों के माहिर डाॅ0 रूपिन्द्र कोर तनेजा मैडम कंचन गुप्ता डॉ राकेश भारद्वाज कैप्टन नरेश वर्मा रमन जैन जतिन्द्र बांसल प्रिन्सीपल चरणजीत भंडारी हाजिर थे। इस मौके पर अल्पाहार की व्यवस्था डॉ साहिब की ओर रखी गई थी। अंत में डॉ साहिब ने सभी का आभार व्यक्त किया।
गुरू नानक सहारा सोसायटी की तरफ से मनाया गया 114वां पेन्शन समारोह
News Publisher