बिहार/पटना,नगर संवददाता : पटना। बिहार में सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद एक सनसनीखेज सच सामने आया है, जिसके मुताबिक एक नाबालिग को विधायक के पास भेजा जाता था। हालांकि यह विधायक कौन है इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को नाबालिग ने अदालत को बताया कि उसे एक विधायक के पास भेजा जाता था। हालांकि उसने विधायक का नाम नहीं बताया। लड़की ने बताया कि उसे आरा के एक इंजीनियर के घर और होटलों में भी भेजा जाता थां।
हालांकि इस रैकेट का मास्टर माइंड संजय पासवान अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। गौरतलब है कि भोजपुर पुलिस ने दो दिन पूर्व ही इस रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
एक अन्य जानकारी के मुताबिक रैकेट से जुड़ी एक महिला ने बताया कि लड़कियों को पटना में रामलखन पथ स्थित भोजपुर कालोनी में रखा जाता था। वहीं से संजय पासवान उर्फ जीजा के कहने पर लड़कियों को सफेदपोशों के पास भेजा जाता था। महिला ने स्वीकार किया कि लड़की को आरा के इंजीनियर के आवास पर भी भेजा गया था।