दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में गठबंधन सरकार गिरने पर निराशा जताते हुए कहा है कि वहां लोकतंत्र की हार और लालच की जीत हुई है।
गांधी ने ट्वीट किया कि पहले दिन से ही कर्नाटक की कांग्रेस.जनता दल (सेक्युलर) सरकार को भीतर और बाहर के उन लोगों ने निजी स्वार्थ के लिए निशाना बनाया है जिनके सत्ता की राह में यह गठबंधन बाधक नज़र आ रहा था। आज उनका स्वार्थ जीत गया। लोकतंत्र, ईमानदारी और कर्नाटक के लोग हार गए।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि एक दिन उसे एहसास हो जाएगा कि हर चीज़ को ख़रीदा नहीं जा सकता है और न ही डराकर हासिल किया जा सकता है। हर झूठ का एक दिन पर्दाफाश हो जाएगा।