पाली, राकेश लखारा : सांडेराव-दुजाना गांव में असमाजिक तत्वों द्वारा आम रास्ते को बंद कर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्राम पंचायत को अतिक्रमण की सूचना अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे ग्रामवासी व वार्डपंच में आक्रोश फैल रहा है। वार्डपंच कांतिलाल पुरोहित ने बताया की ब्राह्मणो का रास्ता जो जैन मंदिर से होकर निकलता है उसको चार दिन पूर्व एक विशेष वर्ग द्वारा लोहे का गेट लगाकर बंद कर दिया गया है और लोगो को आने जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामवासी और वार्डपंचो ने चेतावनी दी की समय रहते आम रास्ते से अवरोधक नहीं हटाया गया तो आम जनता को मजबूरन हटाना पड़ेगा व तमाम जिम्मेदारी ग्राम पंचायत व प्रशासन की होगी।
असमाजिक तत्वों द्वारा आम रास्ते को किया बंद
News Publisher