रांकावत समाज के बंधु पहुंचेंगे कुंभ मेला इलाहाबाद में

News Publisher  

पाली, विजय वैष्णव : सुमेरपुर कुम्भ महापर्व त्रिवेणी संगम मेला प्रयागराज, इलाहाबाद 2019 के मेले में प्रथम शाही स्नान मकर संक्रांति 14 जनवरी को द्वितीय मोनी अमावस्या 4 फरवरी,व तृतीय शाही स्नान बसन्त पंचमी 10 फरवरी 2019 को होगा। रांकावत समाज का महात्मा रांका बांका चतुष्कुम्भपीठ, खालसा, इलाहाबाद के संत  सानिध्य संस्थापक संत सानिध्य श्री श्री महंत महामंडलेश्वर 1008 श्री सीता राम दास जी महाराज,श्री जेठाराम दास जी, श्री श्रवण दास जी,हरिदास जी,रामनाथ जी,एवम महंत श्री नारायण दास जी महाराज का होगा। रांकावत समाज के राष्ट्रीय प्रचारक श्री विजय वैष्णव ने जानकारी दी कि मुख्य अतिथि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र स्वामी दिल्ली, समारोह की अध्यक्षता एवम उद्धघाटन कर्ता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संघवी श्री बाबू लाल शर्मा तखतगढ़ एवम अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर हनुमान दास मोहिवाड़ा, मुकेश के व्यास, बम्बई, श्री राजेश भाटी महेसाणा, सत्यनारायण वैष्णव पुष्कर अध्यक्ष एवम समाज की समस्त सभा संस्थाओ के सभी अध्यक्ष गण होंगे। समारोह में श्री भागवतकथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन के लाभार्थी श्री नवयुवक रांकावत ब्राह्मण समाज संस्था भायंदर मुम्बई होंगे श्री कथा वाचक परमपूज्य श्री अनिल कृष्ण जी शास्त्री श्री धाम वृंदावन द्वारा किया जाएगा। इस महाकुम्भ व समारोह के आयोजन में रांकावत समाज के देशभर के सभी समाज बन्धुओ को आमंत्रित किया गया है। समारोह को लेकर अध्यक्ष संघवी बाबू लाल शर्मा एवम कमेटी के पदाधिकारी व सभी समाज बन्धु लगे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *