जोधपुर, भरत कुमार : चाखू एक गांव छोटा सा है जो भारतीय राज्य राजस्थान तथा जोधपुर ज़िले के बाप तहसील में स्थित है। चाखू गांव के ज्यादातर लोग खेती पर निर्भर करते है इस कारण रोजगार का साधन ही यही है। बाप-क्षेत्र के चाखू गांव में जी एल आर सूख रहा हैं वहीं दूर दराज ढ़ाणीयों से आ रहे पानी के टेंकर करते हैं घंटो इंतजार पर मुख्य ट्यूबवेल में खराबी के चलते पानी को तरसते हैं लोग ! ग्रामीण मनोज पंचारिया ने बताया की इस सम्बन्ध में ग्राम सरपंच साहब वीर बहादुर सिंह को भी सुचित किया गया हैं उन्हें बताया की उच्च अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है। पानी होद टूटे होने की वजह से अंदर कचरा जमा हो रहा हैं और कबूतर अंदर गिर रहे हैं वहीं मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार ट्यूवैल की खराबी लम्बे समय से चल रही हैं कोई सुध नहीं ले रहा… जी एल आर भी उपर से टूटा हुआ हैं। इसलिए जी एल आर में अंदर गंदगी जमा हो रक्खी हैं। पंचारिया ने बताया की इसके लिए भी सूचना दी जा चुकी हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई। लोग पानी के लिए तरस रहे होते हैं पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। सूखी पड़ी पशु खेली… पशु खेली के सूख जाने से क्षेत्र की गांए एवम् अन्य पशु प्यासे लौट रहे हैं। पानी के इस विकट संकट के चलते ग्रामीणों में काफी रोष हैं तथा जल्द समस्या समाधान करने की प्रशासन से मांग की हैं। आज मौके पर ग्रामीण: भंवर लाल कुमावत, औमप्रकाश भाम्भू, लालाराम भील, रामेश्वर लिम्बा, औमप्रकाश कुमावत, हेतराम सिंवर, गोवर्धन गर्ग, शिवलाल गर्ग, भागीरथ सिंवर, भीयांराम मेघवाल आदी ग्रामीण मौजूद थे।
चाखू ट्यूबवेल खराब… नहीं आ रहा जी. एल. आर. में पानी
News Publisher