लखारा समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह आज से

News Publisher  

3पाली, राकेश लखारा : सांडेराव-श्री गोडवाड़ हिन्दू लखारा समाज द्वारा दो दिवसीय तृतीय विद्यार्थी प्रतिभावान व स्नेह मिलन समारोह 24 व 25 दिसम्बर को निम्बोरनाथ सांडेराव-फालना लखारा समाज धर्मशाला में रखा गया है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यो से हजारो संख्या में समाज बंधु सम्मेलन में भाग लेंगे और साथ ही मेहँदी व रंगोली प्रतियोगिता और भजन संध्या का भी प्रोग्राम रखा गया है। समारोह में राजस्थान के पूर्व ऊर्जा मंत्री व वर्तमान विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत व निम्बेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जगतसिंह जी और 22 पट्टी गोडवाड़ लखारा समाज के अध्यक्ष हीरालाल जी व युवा संगठन के अध्यक्ष राकेश जी सुमेरपुर भी समाज बंधु को सम्बोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *