जालोर, राकेश लखारा : बडगांव। आदर्श राजकीय माध्यमिक विद्यालय में एनपीएस के विरोध में अध्यापकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। वर्ष 2004 के पश्चात नियुक्त राज्य कर्मचारियों को नवीन पेंशन दी जा रही है। केंद्र व्यापी आह्वान पर सम्पूर्ण देश मे कर्मचारियों द्वारा एनपीएस का विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्थानीय कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडगांव में भी कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया गया। स्थानीय विद्यालय में कार्यरत श्री निर्मल देवासी ने बताया कि सरकार द्वारा नवीन पेंशन कर्मचारियों के साथ धोखा है जब तक ओपीएस लागू नही किया जाता संघर्ष जारी रहेगा। इसी कड़ी में 2016 में नियुक्त श्री कालू राम विश्नोई वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक ने बताया कि सरकार द्वारा ओल्ड पेंशन लागू नही की गई तो आगामी लोकसभा चुनाव में सरकार को विरोध देखना पड़ेगा। स्थानीय विद्यालय के श्री दिनेश कुमार जीनगर व्याख्याता, मोहन लाल रोहिन वरिष्ठ अध्यापक, सुनीता मीणा वरिष्ठ अध्यापक मौजूद रहे।
एनपीएस के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध किया
News Publisher