कोटा, कपिल कालरा : कोटा मैन एयरपोर्ट के पास नई धन मंडी के सामने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी से 21 लाख की लूट आकाश मॉल के बाहर हुई लूट की वारदात बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से लूटा सूटकेस! लुटेरों को पकड़ने दौड़ी पब्लिक तो लुटेरों ने चलाई गोलियां नकाबपोश बाइक सवार लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम! गुमान पूरा थाना क्षेत्र कोटा की घटना।
कोटा में दिनदहाड़े पेट्रोलपंप कर्मी से 21 लाख की लूट
News Publisher